सोमवार, 8 अप्रैल 2024

पांच चमत्कारी फल जो बंद नसों और शरीर के अंदर की जमी गंदगी को खत्म कर देगा।



गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा कर आपके नसों को शुद्ध करेगा ये 5 फल


जामुन में कैलोरीज़ कम होती है साथ ही फाइबर विटामिन सी और एंटीऑक्साइड बहुत होता है।



बेरीज उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को कम करके शरीर को रोगाणु मुक्त करता है साथ में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में कारगर है।



तरबूज में लैकोपिन होता है जिसमे लिपिड कम करने वाले गुण होते है ये भी शरीर में पुराने से पुराने जमे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।



कीवी फल स्वस्थ रक्तचाप बनाए रखने में मदद करता है साथ में विटामिन सी होने से शरीर के ताजगी बनाए रखता है और वायरल बीमारियों से भी बचाता है, शोध में पाया गया है कि कीवी के सेवन से स्ट्रोक और हार्ट की बीमारियों से बचाव के गुण होते है।


एवोकाडो 
जो की कैल्शियम और विटामिन का अच्छा सोर्स है ये ढेरों फायदे वाला फल है जिससे हड्डी को मजबूती के साथ जोड़ा का दर्द सूजन में काफी लाभकारी है।



पपीता खाने से कम मात्रा में लिपोप्रोटिन कम करने में मदद करता है अन्य हृदय रोगी से भी बचाता है।
   


इन पांच फलों में से किसी भी एक फल में से आप प्रति दिन 250 ग्राम से 400 ग्राम का सेवन करे या अपनी साप्ताहिक डाइट में शामिल करे और दूसरों को भी खाने को बताए।


ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करे लाइक और फॉलो जरूर करें🤓 




आप हमारे द्वारा कुछ उत्पाद जो अमेजन पर उपलब्ध है जाकर देख और खरीद सकते है। इस शॉप बटन पर क्लिक कर के।


 Lifestyleinbihar.blogspot.in















Thank too pixabay
Is post me use image pixabay se li gai hai.

शनिवार, 21 जनवरी 2023

भारत में तिरंगा के रंग जैसा काफ़ी खाद्य पदार्थ की मदद विभिन्न विभिन्न रेसिपी 15अगस्त और 26जनवरी को बनाए और बाजारों में बेचे जाते है।तो हम इस 26जनवरी अपने गणतंत्रता दिवस पर विशेष व्यंजन बनाते है।

रेसिपी by पवन कुमार 



समय 25मिनट।                                       3लोगो के लिए 


सामग्री

150ग्राम इडली चावल

75 ग्राम धुली उरद दाल

1कप गाजर की प्यूरी

1कप पीसी पलक की प्यूरी

नमक स्वाद अनुसार


बनाने की विधि

इडली बनाने के लिए सबसे पहले इडली के चावल और उरद दाल को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दे।फिर अगली सुबह चावल और उरड दाल,चना दाल को संग बारीक पीसकर खमीर होने तक रख दीजिए 4घंटे के लिए जब इडली बैटर फुल जाए तब बैटर को तीन भागों में कर के एक में गाजर और एक में पलक दाल कर मिला लें और बाद इसमें नमक स्वादानुसार मिलाकर अच्छे से फेंट लें. @bokarotalkies

इडली का बर्तन साफ कर के इडली के सांचों में तेल को ग्रीस कर कर इडली का बैटर दाल दे और इसी तरह सभी सांचों को भर कर इडली के बर्तन को ढक कर रख दे,और 20मिनट तक पकने के लिए छोड़ दे।बाद में नुकीले टूथ स्टिक बनी इडली में डाल चेक कर ले अच्छे से पका है या नहीं।पूरी तरह इडली पक जाने पर सभी को अच्छे से निकाल कर नारियल चटनी और धनिया पत्ती के साथ सर्व करे।


इडली बनाने वाली बर्तन हमारे लिंक से खरीदे और आकर्षक छूट पाए एक बार देखें जरूर।









शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

तिरंगा पुलाव बनाने की रेसिपी

 

तिरंगे के रंगों वाली फूड रेसिपी 

                                        By पवन कुमार


समय 20मिनट।                              2लोगों के लिए


तिरंगा पुलाव 


सामग्री

1चमच्च जीरा

1तेज़ पत्ता

1हर मिर्च बीच से खड़ी कटी हुई 

250 ग्राम बासमती चावल लंबे दाने वाले

½ कप हरे मटर उबले हुए

1/2कप कटे गाजर बारीक

2चमच्च देसी घी

नमक स्वादानुसार

पनीर 4 छोटे टुकड़े 

पानी चावल पकाने के लिए


बनाने की विधि



बासमती चावल को एक पतीले पानी डाल कर  खिला खिला होने तक 80%तक पका लें.

सबसे पहले एक कढ़ाई या फ्राई पैन लेना है,फिर इसमें देसी घी डाल कर उसमे जीरा और हर मिर्च बीच से कटी हुई खड़ी डाल कर अच्छे से चलाना है.                              @bokarotalkies

जीरा सुनहरा होने पर तेज पता कटी गाजर मटर अच्छे से भुनना है

बाद में आधे पके चावल को इन सब्जियों के ऊपर डाल कर 150 एम पानी डाल कर अच्छे से ढककर धीमी आंच पर पकाएं 7 या 8 मिनट तक पकाना है बाद में आपके चावल खिले होंगे इसे आप वेज पुलाव की तरह मिलाकर एंजॉय करे।

और अपने प्रिय मित्रों और रिश्तेदारों के संग ये तिरंगा पुलाव की रेसिपी शेयर जरूर करे।











रविवार, 16 मई 2021

Summer spacial tips

 गर्मियों में अपने परिवार का कैसे रखें ध्यान

Summer special Tips

Lifestyleinbihar




गर्मियों में स्वास्थ के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है,परिवार के खान पान से लेकर पहनावे तक का सही चुनाव और प्रयोग करने की जरूरत है।साथ ही अपने रोज के खाने की डाइट में आसानी से पचने वाली चीजें शामिल करें।

गर्मी की वजह से कई तरह की जिस्मानी बीमारियां घर कर लेती है। वैसे लोग जो घर में बूढ़े माता पिता है या बीमार है उनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन,पेट की समस्या,फूड पॉइजनिंग,घमुरही और लू लगने का खतरा काफी रहता है।

गर्मी में अपने खान पान में सलाद,सीजनल सब्जियां,मौसमी फलों का खाने में प्रयोग करे और जितना हो सके घर पर पानी का सेवन करते रहें।


धूप से कैसे बचा जाएं

Umbrella


धूप से बचने के लिए आप छतरी का इस्तेमाल करें।

साथ ही त्वचा को तेज धूप से बचने के लिए उपयुक्त कपड़ा पहने साथ ही कई अच्छी सनस्क्रीम का इस्तेमाल करे। 

कोशिश करे की आप सभी ज्यादा से ज्यादा सुबह और शाम में ही बाजार या बाहर निकले दिन में 12 से 3 बजे तक गर्मी काफी होती है इस समय का स्किप कर दें।

lifestyleinbihar

गर्मी में बराबर पानी पीते रहने से शरीर में चक्कर,थकावट,उल्टी जैसे समस्या हो तो डॉक्टर को संपर्क करें।बाहर जाने के लिए बंद गाड़ियों का प्रयोग करे,ताकि तेज़ गर्मी,धूप से बचा जा सकें।सिर पर टोपी पहने।

 

तेज़ धूप और लू से बचने के उपाय


तेज गर्मी में लू लगने का डर ज्यादा रहता है इससे बचने के लिए सबको अपने खाने में रोज़ हरी ताज़ी सब्जियां,सलाद,डाल,प्याज जरूर शामिल करें इससे आप सभी स्वस्थ रहेंगे।  lifestyleinbihar

मौसम में मिलने वाले फलों का जूस जैसे मौसमी,संतरा,आम पन्ना,लस्सी दही से घर पर बना सकते है,बेल का शरबत,खाने में चटनी शामिल करे, कच्चे आम या फिर धनिया,पुदीने का।


बराबर पानी पीते रहें गर्मी के दिनों में

HEALTHY FOOD


गरमी के दिनों में शरीर को पानी की कमी न होने दे कहीं भी जाए अपने साथ एक पानी की बॉटल जरूर शामिल करें।

थोड़ी थोड़ी पानी पीते रहें।

साथ से पानी युक्त भोजन खीरा, ककड़ी,तरबूज़ शामिल करें।


स्वस्थ भोजन करें

Healthy food


स्वाद के चक्कर में आप अपनी शरीर को बीमार मत करे,तेज मसाले दार भोजन,बसी खाने से बचें, पुड़ी तेल और ज्यादा मसाले वाली सब्जी से बचे।बाजार की चीज़ों को खाने से बचें,ज्यादा ठंडी चीज न खाएं, क्योंकि गर्मी में ठंडी चीज का सेवन करने से सर्दी और जुखाम होने का खतरा होता है।

 

गर्मी में बच्चों और बूढ़ों का कैसे रखें खयाल

Healthy living


बच्चे और बूढ़ों की देख भाल गर्मियों में काफी सहजता से करनी होती है। lifestyleinbihar

बच्चो और बूढ़ों को गर्मियों में हल्के कपड़े पहनने चाहिए ताकि वो आरामदायक हो जैसे टी शर्ट,हल्के कपड़े, सूती के कपड़े,आदि।

बच्चे और घर के बूढ़ों का ख्याल एक समान रखना पड़ता है, उनकी साफ सफाई से लेकर नहाने की रोज़ जरूरत होती है ताकि वो स्वस्थ रह सकें।

खाने पीने में अच्छी डाइट भी जरूरी है।


नोट:_ गर्मियों में अपने को स्वस्थ रखने के लिए आप सभी को रोज़ पानी की भरपूर मात्रा लेनी है। पानी का सेवन हम सबको निरोगी और हर बीमारी से दूर रखेगा।

Women supplement


Buy link supplement




लाइफस्टाइल इन बिहार पर और भी काफी पोस्ट आप पढ़ सकते है,अच्छे जीवन के लिए अच्छे स्वस्थ और ढेरों सुंदर जानकारियां उपलब्ध है।

Lifestyleinihar.blogspot.com

Written by pawankumar.